सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण।

झोला छाप अस्पतालों पर कारवाई के लिए दिया निर्देश।

मनु कुमार, दैनिक समाचार
राजपुर, रोहतास।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को बीडीओ रवि राज ने औचक किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन को प्रखंड अंतर्गत चल रहे झोलाछाप अस्पतालों पर कार्रवाई हेतु चिन्हित करने के लिए रिमांइडर निर्देशित किया गया।

बीडीओ ने बताया कि अस्पताल में प्रतिनियुक्ति कर्मियों की उपस्थिति, मरीजों के ईलाज हेतु हॉस्पिटल के पास उपलब्ध चिकित्सा संसाधन एवं उपकरण, सरकार से प्राप्त दवाओं की उपलब्धता तथा साफ सफाई को संज्ञान में लेते हुए जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के बाजार समेत रोतवां बाजार पर अवैधानिक तरीके से कुछ झोला छाप अस्पताल संचालित किए जाने की शिकायत लोगों से प्राप्त हुई हैं। जो गर्भवती माताओं के प्रसव एवं ऑपरेशन जैसे चिकित्सा सेवा को संचालित करने के अपराध में संलिप्त हैं। वैसे अस्पतालों को कारवई  के लिए रेड जोन में चिंहित करना है।
मौके पर डाक्टर राकेश कुमार, एचसी मैनेजर संदीप कुमार, एकाउंटेंट बिनोद द्विवेदी, बीसीएम मुकेश कुमार, कर्मी नवीन गौतम, धीरज कुमार, सुरक्षा कर्मी मुन्न पाण्डेय, प्रकाश तिवारी, बिनोद यादव, समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply