बीडीओ हरहुआ ने अन्नपूर्णा भवन व आंगनबाड़ी भवन निर्माण का किया निरीक्षण

*हरहुआ ब्लाक के चार ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत औरा, कुरौली, मुर्दहा व अनौरा में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन का बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने निरीक्षण किया। साथ ही साथ भटौली ग्राम पंचायत में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। सभी भवन पीएम मोदी के 11 अप्रैल के आगमन पर लोकार्पित किया जाना है।
हरहुआ बीडीओ श्री वर्मा के अनुसार अन्नपूर्णा भवन का लागत लगभग 9 लाख रुपये व आंगनबाड़ी भवन का कुल लागत 11लाख 82 हजार रुपये व्यय करके भवन बनाये जा रहे हैं। अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न वितरण की समस्या का समाधान होगा वहीं आंगनबाड़ी भवन बनने से ग्रामीण नौनिहालों के शिक्षा,पोषण,मनोरंजन ,खेल की सुविधाएं एक भवन में मिलेगा। जिससे बाल विकास के योजनाओं का लाभ मिलेगा। अब तक भवन न होने से किराए या सार्वजनिक भवनों में येन केन नौनिहालों को शिक्षा दी जाती रही है।
निरीक्षण के दौरान एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह व सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव शामिल रहे।

Leave a Reply