स्टॉप डायरिया कार्यक्रम का बीडीओ ने किया उद्घाटन

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि काराकाट रोहतास

रोहतास जिला के काराकाट प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट गोरारी में मंगलवार को स्टॉप डायरिया कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन बीडीओ राहुल कुमार सिंह व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार व यूनिसेफ बीएमसी प्रमित कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। बताया गया कि बरसात के मौसम मे स्पॉट डायरिया बच्चों में फैलने की संभावना रहती है। बच्चों में दस्त के रोकथाम के लिए स्टॉप डायरिया कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव व शहरी क्षेत्र के लोगो को जागरूक करते हुए आशा के द्वारा घर घर जाकर दो वर्ष से पांच वर्ष आयु के बच्चो को ओआरएस एवं जिंक टेबलेट वितरण किया जाएगा। बताया गया की स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2024 जो 23 जुलाई से 27 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में साफ- सफाई पर भी लोगो को जागरूक किया जाएगा। बच्चों में दस्त की समस्या से निपटने और शून्य बाल मृत्यु दर के लिए प्रयास करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने अपने लंबे समय से चल रहे गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े को स्टॉप डायरिया अभियान के रूप में संचालित कर रही है। यह अभियान डायरिया की रोकथाम,सुरक्षा और उपचार रणनीति को बढ़ाने और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन और जिंक के उपयोग को बढ़ाने पर केंद्रित है। अभियान का 2024 का नारा,डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान रोकथाम, स्वच्छता और उचित उपचार के महत्व पर प्रकाश डालता है। बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने कहा की प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की कार्य शुरू किया गया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी लाभार्थी एक अगस्त 2024 तक अप्लाई कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। मौके पर बीसीएम पूनम मेहता,नागेश्वर तिवारी,एएनएम, डॉक्टर,आशा, जीविका सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।