बीडीओ ने नबीनगर के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 12 सितंबर 2024 गुरूवार को नबीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने नबीनगर के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान प्रखंड बिकास पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय आनंदुआ मे बच्चों के लिए चल रहे मध्याह्न भोजन की निरीक्षण किया गया और साफ सफाई को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिया गया। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नबीनगर मे निरीक्षण के दौरान बीडीओ द्वारा छात्राओं को घर पर अध्यन के लिए पुस्तक कीट भेट किया गया।बीडीओ ने विद्यालय मे छात्राओं की अनुशासन पर प्रसन्नता जाहिर किया।इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक एवम छात्राएं मौजूद थी।वहीं बीडीओ द्वारा नबीनगर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि जितना इस विद्यालय में बच्चों का नामांकन है उस हिसाब से बच्चों को पढ़ाने के लिए कमरा नही है। साथ ही बीडीओ ने शौचालय की और अधिक आवश्यकता होने की जिक्र किया। बीडीओ ने विद्यालय की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।इस दौरान बीडीओ ने विद्यालय के खेल मैदान मे चहारदीवारी और हैली पैड निर्माण की आवश्यकता जताई। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उषा किशोरी सिन्हा सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।