बी डी ओ ने किया निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास खंड बड़ागांव के अनेई ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण बीडीओ राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे तीन प्रधानमंत्री और दो मुख्य मंत्री आवास निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। तथा निर्माण कार्यों में देरी करने वाले लाभुकों को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि कुछ लाभुकों ने अब तक अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ तो किया लेकिन निर्माण कर धीमी गति से हो रहा हैं। उन्होंने ऐसे लाभुकों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत गरीबों को पक्के घर देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लाभुकों को शीघ्र कार्य पुर्ण करने कब आवश्यकता है। श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की गति को तेज करने के लिए वह लगातार पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि वे योजना के तहत कार्यों की निगरानी ठीक से करें और सुनिश्चित करें कि सभी लाभुक समय पर अपने आवास का निर्माण कर सकें। उन्होंने अधिकारियों से भी अपेक्षाएं जताई कि कार्यों की निगरानी में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।