चांदी का मुकुट पहनाकर बीडीओ को हुई विदाई

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि संझौली रोहतास

रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सयैद सरफ़राजुद्दन अहमद के स्थानांतरण बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख समीरचन्द चौधरी की अध्यक्षता में संबंधित पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवियों ने इस समारोह के माध्यम से बीडीओ मोहम्मद सैयद सरफ़राजुद्दीन के साथ ही स्थानांतरित हुए कृषि समन्वयक नवनीत कुमार, आवास पर्यवेक्षक कामेश कुमार, आवास सहायक मिथिलेश कुमार व अंचल कर्मी मनीष कुमार स्वच्छता प्रखंड समन्वयक किरण कुमारी अन्य कर्मियों को पारंपरिक तरीके से सम्मानित भी किया। जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को चांदी का मुकुट पहनाकर विदाई दी। और नए प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष को बुके व अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया। मौके पर अधिकारियों ने बीडीओ मोहम्मद सयैद सरफराजूद्दीन अहमद के साथ किए गए कार्य व अनुभवों पर चर्चा करते हुए उन्हें परिश्रमी व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील व कर्मठ बताया। उपस्थित लोगों ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं निवर्तमान बीडीओ ने प्रखंड में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभव और यादों का साझा किया। कहा कि यहां के लोगों से जो प्यार मिला वह जीवन भर दिल में याद बन कर रहेगा। इसके पहले प्रखंड प्रमुख समीरचन्द पटेल ने कहा कि बीडीओ मोहम्मद सयैद सरफराजूद्दीन अहमद अच्छे प्रशासक रहे हैं। जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करते रहे हैं। इन्हें हमेशा चिंता रहती थी कि प्रखंड कैसे आगे बढ़ता रहे। जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर प्रभात कुमार ने कहा कि तबादला सरकारी सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सयैद सरफ़राजुद्दीन अहमद सरकारी सेवा के साथ ही समाज सेवा में अपनी पूर्ण भागीदारी व्यक्त करते थे। पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,मुखिया मिथिलेश सिंह,संगीता देवी,मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार,बीडीसी सदस्य मंटू कुमार उर्फ नरेंद्र कुमार,पूर्व बीडीसी सदस्य रविंद्र सिंह उप प्रमुख प्रतिनिधि वरूण सिंह अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कहा कि बीडीओ का कार्यकाल काफी बेहतरीन रहा। मौके पर प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी दीपक कुमार दीपांकर, बीपीआरओ श्वेता कुमारी, सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोपो,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी,ऑडिटर खुशबू कुमारी समेत प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे।