समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी बड़ागाँव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती की शादी पांच मई को होना सुनिश्चित हुआ था जिसकी तैयारियां घर पर जोरों से चल रही थी इसी बीच गुरूवार की रात युवती घर से पचास हजार रुपए नगद, सिकड़ी, अंगुठी और पायल लेकर घर से गायब हो गयी। काफी खोजबीन के बाद उसकी मां ने कुसमुरा गांव के एक युवक और उसके तीन सहयोगियों पर पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस युवती और आरोपियों की तलाश कर रही है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में युवती की मां ने आरोप लगाया है कि मेरे घर में पुत्री की शादी की तैयारी चल रही थी इसी बीच आरोपी गौरव और उसके तीन सहयोगी राजेश, संदेश और विशाल मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर कर गायब कर दिये।