दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी 15 सितम्बर तक अपने खाते में आधार लिंक व एनपीसीआई करायें

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा ने समस्त दिव्यांगजन को अवगत कराना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) की प्रथम त्रिमासिक की धनराशि लाभार्थियो के खाते में प्रेषित की जा चुकी है। शासन व निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार अवगत कराना है कि दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रिमासिक की धनराशि आधार बेस्ड पेमेन्ट के माध्यम से खाते में प्रेषित की जायेगी आधार बेस्ड पेमेन्ट से तात्पर्य“ जिस खाते में आधार लिंक होगा उसी खाते में दिव्यांग पेंशन प्राप्त होगी“। दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किस्त जाने से पूर्व यानि दिनांक 15 सितम्बर 2024 तक अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने खाते में आधार लिंक व एन०पी०सी०आई० कराना सुनिश्चित करे। साथ में ही यह भी अवगत कराना है कि जिन दिव्यांगजनो के परिवार का राशन कार्ड बना है, ऐसे दिव्यांगजन राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ के कक्ष संख्या 25 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।