नई दिल्ली, 21 अक्टूबर! नजफगढ़ नई दिल्ली स्थित भगनी निवेदिता कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में चौथी दिल्ली राज्य स्तरीय योगासन खेल चैम्पियनशिप का आयोजन योगाचार्य डॉ. जयदीप आर्य जी, महासचिव, विश्व योगासन, योगासन भारत और श्री रचित कौशिक जी, कोषाध्यक्ष, योगासन भारत, अध्यक्ष, योगासन इंद्रप्रस्थ के कुशल नेतृत्व एव मार्गदर्शन में 24 से 25 अक्टूबर 2024 में आयोजन होगा!
डॉ. राजेश यादव, समन्वयक
सोशल मीडिया, दिल्ली राज्य के मुताबिक इसमें लगभग 300 योगासन एथलीट पारंपरिक योगासन, कलात्मक एकल, कलात्मक जोड़ी, लयबद्ध जोड़ी आदि जैसे कई योगासन खेल आयोजनों में भाग लेने जा रहे हैं। सुश्री नूपुर शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता (भाजपा) मुख्य अतिथि होंगी और श्री शशि यादव, पार्षद-125, पूर्व अध्यक्ष बीवाईजीम (दिल्ली) चैंपियनशिप के लिए सम्मानित अतिथि होंगे।
श्री पवन कुमार, चैंपियनशिप निदेशक और श्री चंद्रकांत शर्मा, चैंपियनशिप प्रबंधक होन्गे । यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रोफेसर राज भारद्वाज, प्रिंसिपल, भगनी निवेदिता कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और डॉ ममता सहरावत, एचओडी शारीरिक शिक्षा द्वारा अपना पूरा समर्थन और प्रयास दिया गया है और योगासन खेल चैंपियनशिप के लिए सुंदर और बहुत आरामदायक सस्थान प्रदान किया गया है।
दिल्ली भर के सभी 45 तकनीकी अधिकारी इस आयोजन मे पूरी तकनीकी सहायता देने के लिए सहमत हो गए हैं और पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री बलवान सिंह जी एव मनीष जैन जी के नेतृत्व में टीएसआर टीम टेक्निकल कार्य करेगी।
श्री राकेश शास्त्री उपाध्यक्ष, योगासन भारत, सभापति, योगासन इंद्रप्रस्थ, श्री कमल किशोर जी, सचिव, योगासन इंद्रप्रस्थ, श्री राम चावला जी, कोषाध्यक्ष, योगासन इंद्रप्रस्थ, श्री अपूर्व महाराज जी, अध्यक्ष, डॉ. शीला यादव, उपाध्यक्ष, श्री अंशु त्यागी, सचिव, श्री मोहित वत्स, कोषाध्यक्ष, DYSA (दक्षिण पश्चिम) कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में अपना भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
राज्य चैम्पियनशिप के विजेता को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया जाएगा। विजेता दिल्ली में होने वाली चौथी राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
