भगवान भास्कर की नगरी देव में सभी तैयारियों के बावजूद भी इस वर्ष रावण का नहीं होगा पुतला दहन, कमेटी सदस्य छाई मायूसी



प्रशासन को सही वक्त एवं सही समय पर कदम उठाना चाहिए किंतु ऐसा नहीं होता है ,

नवरात्र प्रारंभ होने के पहले ही रावण की पुतला दहन पर प्रतिबंध लगना चाहिए था ना कि सभी तैयारियों के बाद ।

औरंगाबाद से वीरेंद्र यादव की रिपोर्ट
औरंगाबाद (बिहार) 0 4 अक्टूबर 2022:- दुर्गा पूजा को लेकर भग्वान भास्कर की नगरी देव में मंदिरों और सभी पूजा पंडालों को रंग बिरंगे आकर्षक रूप से सजाया गया। देव नगर पंचायत के सभी मार्गो में लाइट लगाई गई है। देव नगर पंचायत के देव में जय मां दुर्गा कमेटी देव, सूर्य कुंड तालाब एवं बाल मंडली कमेटी देव सूर्य मंदिर, देव गोदाम पर ऐसे सभी जगहो पर रंग बिरंगी लाइट से सजा दिया गया है। सभी जगह भंडारे का भी तैयारी किया गया है।


जय मां दुर्गा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर साल के भांति इस साल भी हम लोग रावण वध का तैयारी किए थे। लेकिन प्रशासन की ओर से आदेश है। कि रावण वध नहीं करना है। इसलिए हम लोग का कमेटी में उदासीनता आ गया है। क्योंकि रावण दहन का हम लोग पूरी तैयारी कर चुके थे। और जो भी उसका खर्च था। हम लोग लगा चुके थे, इसके वावजूद हम लोग इस बार रावण का पुतला दहन नहीं करेंगे। क्या कुछ कह रहे हैं जय मां दुर्गा कमेटी के सदस्य देखें ,