भजन करो उस रब का, जो दाता है कुल सब का-संत रामपाल जी महाराज*

संवाददाता कमल सिंह लोधा

*झालावाड़* शनिवार को झालावाड़ जिले की अकलेरा तहसील के नारायण रिसोर्ट में एक दिवसीय विशाल सत्संग समागम का आयोजन रखा गया इस विशाल सत्संग में सभी पवित्र धर्मों के पवित्र शास्त्रों के आधार पर एलसीडी के माध्यम से जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग दिखाया गया |

संत रामपाल जी महाराज जी ने सत्संग में कबीर साहिब की महिमा बताते हुए कहा भजन करो उस रब का, जो दाता है कुल सब का श्रीमद् भगवत् गीता अध्याय 15 श्लोक 1 से 4 तथा 16.17 में कहा है कि यह संसार ऐसा है जैसे पीपल का वृक्ष है। जो संत इस संसार रूपी पीपल के वृक्ष की मूल (जड़ों) से लेकर तीनों गुणों रूपी शाखाओं तक सर्वांग भिन्न-भिन्न बता देता है। (सः वेद वित्) वह वेद के तात्पर्य को जानने वाला है अर्थात् वह तत्वदर्शी सन्त है।

मीडिया सेवादार कमलदास और हेमदास झालावाड़ ने बताया संत जी सत्संग में भाईचारे का संदेश देते हुए सभी समाज में फैल रही बुराइयों पर रोक लगाने के लिए व युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे पर रोक लगाने के लिए और दिन प्रतिदिन हो रही आन उपासना पर रोक लगाने के लिए यह सत्संग जन समुदाय को जागरूक करते हुए पवित्र धर्म के पवित्र शास्त्रों में छुपे गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए सभी शास्त्रों से रूबरू करवाया ।
सत्संग में आए सेवादार भगत केसरी दास, रामप्रसाद दास कंवरलाल दास के साथ कई सेवादार सेवा करते हुए नजर आए |