दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 20 नवंबर 2023 सूर्योपासना व्रत छठ के पावन अवसर पर नबीनगर प्रखंड के पिपरा पंचायत के ग्राम बेलवा में भक्ति जागरण और झांकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश कुमार और संचालन प्रो रामजीत शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने समिति के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, संरक्षक राकेश कुमार सिंह,नागेंद्र सिंह, गुप्ता यादव,संजय यादव,समिति के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।