भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश(पंजीकृत)द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह*



सिंधी संस्कृति के साथ भारतीय परम्पराओं को बढ़ावा देने में अग्रणी रजिस्ट्रेड संस्था भारतीय सिंधु सभा यूपी रजि. के *प्रदेश अध्यक्ष नरेश जोतवानी* ने बताया कि  साथ
संस्था द्वारा प्रदेश भर के 25 जिलों में समाज के 10 वीं व 12 वीं के  2024 में  उत्तीर्ण  हुवे पात्र  मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति  पत्र और  ट्राफी दे कर सम्मानित किया जा रहा है l इस की शुरुआत नोएडा से  करते हुवे स्पेक्ट्रम माल के एक  रेस्तरां में विगत दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया गया l
सिंधी समाज के बच्चों खास कर लड़कों के बारे में यह मिथक था कि
10 /12 कक्षा के बाद वो व्यापार की ओर चले जाते है l
लेकिन इस बार हमारे प्रयासों  से प्रदेश भर से 300 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे सिंधी लाल ने बोर्ड  में  99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं व 160 से अधिक विद्यार्थियों ने 95% अंक प्राप्त कर न सिर्फ समाज का नाम  रोशन किया साथ  ही सिद्ध कर  दिया  कि  प्रदेश का सिंधी समाज  हर  क्षेत्र में अव्वल हो रहा है l
कार्यक्रम में नोएडा के मेधावी विद्यार्थियों आर्यन लोढा,आर्याही ऐश्वर्या लोढा, चेष्टा कवलानी,राशि तलरेजा, प्रकृति टोपानी आदि को 90 से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के आधार पर मुख्य अतिथि पूर्व NCPSL उपाध्यक्ष श्री कांत भाटिया जी द्वारा पुरस्कृत किया गया l
कार्यक्रम में  प्रदेश अध्यक्ष नरेश जोतवानी के साथ उपाध्यक्ष अजित वाध्य,अशोक वाध्य,मोहिनी एव अरुण जी, शालिनी माथुर और कमांडर माथुर, किशोर दातवानी ,प्रेम प्रकाश, शंकर लाल कालरा, दीपक रामवानी,शेफालिका मिश्रा,हीरल कवलानी,केया कवलानी, माधुरी कालरा, शोभा,कांता वाध्य,जया जोतवानी,किरण मेंघानी, राजेन्द्र केसवानी, कुमार खिमनानी आदि गणमान्य  व्यक्तियों ने  भाग लिया l