भारतीय योग संस्थान। गैलेक्सी वेगा टेक्जोन में नए योग कक्षा का विधिवत उदघाटन।

नोएडा समाज जागरण डेस्क।

भारतीय योग संस्थान के द्वारा ग्रेटर नोएडा मे नई क्लास *(गैलेक्सी वेगा, टेकज़ोन-IV, ग्रेटर नोएडा वेस्ट),* का विधिवत उदघाटन । भारतीय योग संस्थान के आधिकारियों एवं AOA अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस कक्षा के पहले दिन ही साधकों में दिखा भारी उत्साह। 275 योग साधक साधिकाओं ने की योग साधना।

समारोह में दिल्ली प्रांत -2 के प्रधान श्री योगेश शर्मा जी, दिल्ली प्रांत -2 की संगठन मंत्री श्रीमती भूपिंदर कौर, दिल्ली प्रांत-2 के कार्यकारणी सदस्य श्री जवाहर लाल यादव; सभी नोएडा जिले के प्रधान श्री हीरा सिंह बिष्ट, श्री रमाकांत द्विवेदी, श्री राकेश अग्रवाल; जिला मंत्री श्री अभिषेक कुमार, श्री संजय शर्मा, श्री सरबजीत सिंह, श्री अजय गोयल; स. मंत्री – श्री माता प्रसाद शुक्ला, श्री राज कुमार टोंक, श्री मनोज मिश्रा; क्षेत्रिय अधिकारी श्रीमती संजीता मलिक इत्यादि मौजूद रहे और *क्लास को बैनर भी प्रदान किया गया।*

गैलेक्सी वेगा के साधकों ने योगाभ्यास कराया, सरस्वती वंदन, योग नृत्य, व कविता की सुंदर प्रस्तुति दी।

श्री रविन्द्र शर्मा,नवनिर्वाचित केन्द्र प्रमुख, मंच संचालन के लिए श्रीमती कंचन काबरा; सरस्वती वंदना के लिए श्रीमती आशा जी, श्रीमती वंदना जी, श्रीमती मिथलेश जी, श्रीमती निर्मला जी और वर्तिका जी; योग आसन के लिए श्रीमती पिंकी जी, श्रीमती अनामिका जी, सुश्री ब्रह्मा जी, श्रीमती रश्मी जी, श्री राकेश कुमार जी; योग नृत्य के लिए श्रीमती उर्मिला जी, श्रीमती अनामिका जी, श्रीमती लवीना जी, श्रीमती दीप्ति जी, मातृ दिवस पर कविता के लिए सुश्री ब्रह्मा जी एवं * गैलेक्सी वेगा की पूरी टीम और साधकों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं इतने सुंदर आयोजन के लिए।*

श्री जवाहर लाल यादव जी ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से प्राणायाम का अभ्यास कराया, श्री हीरा सिंह बिष्ट जी ने योग सामग्री, साहित्य एवं योग मंजरी के बारे में विस्तार से चर्चा की।
श्रीमती भूपिंदर कौर जी ने लोगो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और योग से जुड़ने की प्रेरणा दी, तो वहीं श्री योगेश शर्मा जी ने संस्थान का परिचय दिया और सारगर्भित वार्ता प्रस्तुत की और साधकों को योग से जुड़ने एवं योग मंजरी के सदस्य बनाने की प्रेरणा दी।

AOA अध्यक्ष श्री संजय सारस्वत जी, सचिव श्री एस एन झा जी और कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र गौर प्रोग्राम के दौरान मौजूद रहे और साधकों को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

साधक की संख्या लगभग 275 के लगभग थी।

शांतिपाठ श्रीमती संजीता मलिक जी ने करवाया और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आप सभी का सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी के लिए हृदय से धन्यवाद।

AOA के अधियारियों का विशेष आभार।