भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन




गणेश प्रसाद बुधौलिया की रिपोर्ट


उरई। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लद्यु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान व सांस्कृतिक का राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर संस्कृत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कलाकारों व छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत व आकर्षक कार्यक्रम दिखाया। मा0 राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लद्यु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक के अंतर्गत सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी हमारे पूर्वजों जो स्वतंत्रता के लिए शहीद हो गए हैं उनकी शहादत का परिणाम है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश के प्रति मान सम्मान व स्वाभिमान पैदा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय व माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। इसके अतिरिक्त लखनऊ से अभिषेक मिश्रा एंड पार्टी द्वारा कारगिल थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण पांडे, अधिशासी अधिकारी उरई विमला पति सहित संबंधित अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।