समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तूरी। विधानसभा के चिल्हाटी जोन के ग्राम मनवा एवं मानिकचौरी जोन के ग्राम बहतरा में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया के प्रभार क्षेत्र में विधायक देवेंद्र यादव ने जोन सेक्टर बूथ के लोगों से चर्चा कर समीक्षा किया एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, महेंद्र गंगोत्री, प्रेमचंद जायसी, दामोदर कांत, किरण संतोष यादव, सुकृता खुटे, कमल डहरिया, अशोक राजवाल, गिरजा शंकर जौहर, एनल घृतलहरे, सुनील पटेल, साहिल मधुकर, दिनेश शर्मा, भोलाराम मिरी, देवेंद्र पटेल, ताराचंद वर्मा, रामेश्वर साहू, किरण यादव, दिलीप पटेल, दूजराम बंजारे, सुदर्शन पोर्ते, रिखीराम नेताम, लक्ष्मी यादव, केशव साहू, शिव शंकर साहू, गोविंदा टंडन, बादल खूंटे, गुलशन सुमन, अनूप नायक, राकेश शर्मा, धनेश बांचे, नरेंद्र महानंद, पीला राम महिलांगे, बाबू लाल यादव सहित समस्त जोन, सेक्टर एवं बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।