भीषण गर्मी में छात्र बेहाल: एम.एल. आर्य महाविद्यालय में घंटों कतार में खड़े रहे छात्र, बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव




शेड, पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं नदारद; छात्र राजद ने दी तीन दिनों की तालाबंदी की चेतावनी, कहा – प्रशासन बना है मूकदर्शक: बिस्मिल


कसबा (पूर्णिया)।

यूजी सत्र 2024-28 के चौथे सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के दौरान एम.एल. आर्य महाविद्यालय, कसबा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी और तीखी धूप में घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। महाविद्यालय परिसर में शेड होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं किया गया, जिससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस अव्यवस्था को लेकर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से बात की, लेकिन जिम्मेदार प्रशाखा पदाधिकारी राजीव सिंह ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा, “अगर यही स्थिति अधिकारियों के बच्चों के साथ होती, तो क्या उन्हें भी इसी तरह कतार में खड़ा किया जाता?”

बिस्मिल ने आगे कहा कि कॉलेज प्रशासन को पहले भी पीने के स्वच्छ पानी, शौचालय और छाया की सुविधा की मांगों से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो छात्र राजद महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों तक पूर्ण तालाबंदी करेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में महाविद्यालय की भूगोल विभाग की प्रोफेसर ज्योतिर्षा कुमारी द्वारा एक छात्र का मोबाइल फोन तोड़ने की घटना भी सामने आई थी। इसके विरोध में भी छात्र राजद ने मोर्चा खोला था, जिसके बाद प्रशासन को मजबूरन छात्र का फोन मरम्मत करवा कर देना पड़ा।

छात्रों का कहना है कि आए दिन कॉलेज में नई समस्याएं उत्पन्न होती हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहता है। इस लापरवाही का सीधा असर उनके शैक्षणिक माहौल पर पड़ रहा है। छात्र राजद ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply