दैनिक समाज जागरण
धनपुरी ।शासन निर्देष अनुसार ‘‘गीता जयंती‘‘ के अवसर पर 11 दिसम्बर 2024 दिन (बुधवार) को समय 11.00 बजे दिन वार्ड क्र0-04 इण्डोर स्टेडियम धनपुरी के बगल से गीता भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि- जयसिंह मरावी, विधायक, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर, अध्यक्षता – श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा, अध्यक्ष, न.पा.परि. धनपुरी, विषिष्ट अतिथि – हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष, सभापति – भोला प्रसाद पनिका, श्रीमती अंषिका विष्वकर्मा, स्कंद कुमार सोनी, आनन्द कचेर, प्रवीण बड़ोलिया, पार्षद् – श्रीमती पूजा कोल, नारायण जायसवाल, आनन्द मोहन जायसवाल, एवं समाजसेवी – साबिर खान, ऋषी शर्मा, राजेष चैकसे, अजय शर्मा, जगदीष सेन, भूपेन्द्र सिंह, संजू ध्यानी, आषीष राय, मुकेष, अजहरूददीन, उत्तम गुप्ता, कमल किषोर पाठक, अर्जुन राय, श्रीमती सरिता शर्मा, आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
गीता भवन में ये रहेगंी व्यवस्थाएं –
शासन निर्देष अनुसार परिषद् द्वारा वार्ड क्र0-04 इण्डोर स्टेडियम के बगल से 15.00 करोड़ लागत से गीता भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा, जिसमें 750 क्षमता का आॅटोटोरियम एक बड़ा हाल, बच्चों प्रतियोगिता की तैयारी हेतु लाईबे्ररी का निर्माण, कैफे/कैंटीन की व्यवस्था, प्रांगण आदि सर्वसुविधायुक्त गीता भवन का निर्माण किया जायेगा जिसमें नगर के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का भविष्य उज्ज्वल बनेगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जयसिंह मरावी, विधायक, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर, कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा, अध्यक्ष, न.पा.परि. धनपुरी, एवं विषिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष, द्वारा गीता भवन के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया ।
अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम का दूरदर्षन पर किया गया सचित्र सीधा प्रसारण –
नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा शासन निर्देषानुसार अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन का सीधा प्रसारण राधाकृष्ण मंदिर धनपुरी में एल0ई0डी0 के माध्यम से किया गया । साथ ही राधाकृष्ण मंदिर में पंडितों के द्वारा गीता पाठ का वाचन हेतु नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा व्यवस्था की गई जो एक सराहनीय कार्यक्रम रहा है ।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्षन प्रभात वरकड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा किया गया ।