भोरसार गांव के फरार चल रहे दहेज हत्यारोपी के घर आंनद पुर ओपी पुलिस ने किया कुर्की जप्ती



दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन/आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में बांका न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व ए एस आई श्याम जी रजक व पुलिस बल के संयुक्ता में टीम गठित कर फरार चल रहे चार दहेज़ हत्या काण्ड आरोपी के घर कुर्की जप्ती का कार्रवाई कर घर का विभिन्न प्रकार वस्तु बक्सा खटिया साइकिल चौखट आदि जप्त किया है। इस कार्रवाई के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 5 जूलाई 2021 को लीलावरण गांव निवासी कामदेव यादव द्वारा आवेदन दिया गया था कि चांदवारी पंचायत के भोरसार गांव निवासी शुकदेव के पुत्र नन्दू यादव से मैं अपनी बेटी हेमंती देवी का शादी कराया था। शादी के बाद बेटी के ससुराल वालों दहेज की खातिर एक महीने के भीतर नामजद ससुर सुखदेव यादव पति नंदू यादव देवर रंजीत कुमार सास रेशमी देवी व गोतनी बेबी देवी, पांचों आरोपियों ने बेटी हेमंती देवी को गला दबा हत्या कर दिया। इस नवविवाहिता हत्या काण्ड के आरोपी ससुर सुखदेव यादव जेल से सजा काट कर बेल पर बाहर हैं। बाकी उपरोक्त चारों अभियुक्त आरोपी अब तक फरार चल रही है। जिसके तहत ग्रामीणों के मौजूदगी में कुर्की जप्ती कि कार्रवाई की गई है।