बहुप्रतीक्षित सड़क का भूमिपूजन कर, कार्य प्रारंभ का दिए आदेश।

समाज जागरण
जिला ब्यूरो
बिजुरी।
नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित अलीनगर के लिए सड़क कि मांग मोहल्ले वासियों द्वारा लगभग 15 वर्षों से किया जा रहा था। इस तीन पंच वर्षीय के दौरान कयी वार्ड प्रतिनिधि वार्ड का प्रतिनिधित्व किए और गए, किन्तु वार्ड अन्तर्गत मोहल्ले वासियों कि समस्या पर दिलचस्पी दिखाने कि आवश्यक्ता किसी ने भी नही समझा। जिससे लोगों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश पनपता जा रहा था। लिहाजा वार्ड वासियों ने इस पंचवर्षीय नामदारों के स्थान पर कामदार नए चेहरे को चुनावी मैदान में जिताने का मन बनाया था। फलस्वरूप नया युवा चेहरा चुनाव जीतकर आने के साथ ही विकाश कार्यों के फेहरिस्त में उक्त सड़क के निर्माण कार्य को प्रथम प्राथमिकता भी दिया गया।

लगभग 26 लाख रुपए कि लागत से बनेगी 744 मीटर कि सड़क-

वार्ड 10 के पार्षद द्वारा एजेण्डे में शामिल कराए गए सभी विकाश कार्यों में प्रमुखता से इस सड़क मार्ग को पहली प्राथमिकता दिया गया। जिस पर नपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भी विशेष दिलचस्पी दिखाकर, सभी वार्डों के प्रमुख विकाश कार्यों के साथ इस सड़क कार्य कि भी मांग पत्र उच्च स्तर पर आग्रिम कार्यवाई के लिए भेजा गया। जहां उच्च स्तरीय विभाग द्वारा कार्य स्वीकृति मिलने पश्चात, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने भी उक्त सड़क मार्ग का निर्माण शीघ्र कराने के मंशानुरूप सम्बंधित ठेकेदार को पूर्व में ही कार्य आदेश पत्र प्रदान कर दिया गया।

नपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ का दिए आदेश-

स्थानीय निकाय से कार्य आदेश प्राप्त करने बाद भी सम्बंधित ठेकेदार माहभर तक काम सिर्फ इसलिए प्रारंभ नही कर सका। क्योंकि इस वर्ष अच्छा खासा बारिस होने से कार्य प्रभावित हो रहा था। लिहाजा बारिस में कमी आने के बाद, नगरपालिका अध्यक्षा सहबिन पनिका, उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा ने भूमि पूजन कर, उक्त सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए ठेकेदार मोनू त्रिपाठी को कहा गया। जिसके बाद कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक शर्मा, रमाकांत सिंह वार्ड पार्षद जयकुमार, गुंजन साहू, कलावति रामसिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, महामंत्री रिंकू शर्मा सहित भिन्न-भिन्न वार्डों के वार्ड प्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता एवं नपा कर्मचारी, ठेकेदार व पत्रकार गण उपस्थित रहे।