Big breaking: बाराचट्टी में ऑटो का ब्रेक फेल होने से बीस फिट गढ़े में जा गिरा ,बड़ा हादसा टला।

संवाददाता पप्पू कुमार बाराचट्टी, गया।

गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत तेतरिया स्थित लोहिया नगर नहर में अहले सुबह बहुत बड़ा हादसा टल गया । मोहनपुर और बाराचट्टी प्रखंड को जोड़ने वाली बुमुआर रोड से पंचायत के सिमरवार गांव से लगभग छः की संख्या में सवारी लेकर आ रही ऑटो वाहन का ब्रेक फेल हों गया जोकि ऑटो चालक सहित 20 फिट नीचे नहर में जा गिरा। इस दौरान चालक घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगो मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुचाया गया जहाँ चालक की हालत सामान्य बताई जा रही है । आसचार्य की बात यह कि चालक सभी पसेंजर को पहले उतार दिया था नही तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी । ऑटो चालक गुप्ता सिंह जो की सिमरवार के ही निवाशी बताए जा रहे है । नहर में गिरी ऑटो की रजिस्ट्रेशन संख्या BR 02AA 9746 है ।

प्रत्यक्षदर्शियों में बुमुआर गांव के ऑटो चालक इंद्रदेव प्रसाद जी घटना कि जानकारी देते हुए बताते है की बीते रात्रि लगभग 9 बजे लथूआ से लखनऊ वोडाफोन कंपनी के टावर का सामान लोड करके उत्तर प्रदेश नाम कि कांटीनर गाड़ी पुलिया में फस गई और सड़क जाम हो गया इसी क्रम में अहले सुबह सिमरवार से बाराचट्टी जा रही ऑटो किनारे से बाराचट्टी की ओर जा रही थी सवारी उतार कर ज्यों की गाड़ी आगे बढ़ी ब्रेक फेल हो गया और पीछे आते ही नहर में जाकर गिर गई गनीमत ये रही कि चालक गुप्ता सिंह सवारी को पहले ही उतार दिए थे नही तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। आगे उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आक्रोशित होते हुए कहा कि सड़क की इस्थीति खराब रहने के कारण आए दिन हादसे होते रहते है और अनलोगो को इसका पता तक नहीं है इसका जवाब हमलोग आगामी चुनाव में देंगे।