Big breaking: सड़क दुर्घटना में एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत*

*

*दैनिक समाज जागरण*

ब्यूरो:-रिपोर्ट

बौंसी/बांका। सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी डॉक्टर इलियास अंसारी का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इस्माइल अंसारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी हाफिज मजरूल हक ने बताया कि, मृतक ईस्माइल अंसारी गुरुवार को सुबह 7:00 बजे के करीब अपने बहनोई को मोटरसाइकिल से मंदार रेलवे स्टेशन गाड़ी पकड़वाने गया था। वापस लौटने के क्रम में जैसे ही मृतक इस्माइल अंसारी मोटरसाइकिल से हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग के एचडीएफसी एटीएम के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित पेट्रोलियम टैंकर ने युवक की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया,टक्कर ऐसी भयावह थी कि युवक कुछ दूर अचेत अवस्था में गिर कर तड़पने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया।परंतु ट्रक युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हालांकि आगे बढ़ते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक एवं ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। इसकी सूचना बौंसी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची बौंसी पुलिस के एसआई राजेश कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से टोटो के माध्यम से युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के मृत होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद युवक के शव को बौंसी थाना लाया गया। थाना परिसर में युवक के शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इधर बोसी पुलिस ने जप्त पेट्रोलियम टैंकर को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इधर थाना परिसर में मृत युवक की मां बीवी मसूदा खातून का रो रो कर बुरा हाल था।
युवक की मृत्यु के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। बताया जाता है कि, मृत युवक पांच भाई और चार बहन है। पांच भाइयों में मृत युवक तीसरे नंबर पर था। चार बहन में तीन बहन की शादी हो चुकी है। छोटी बहन 17 वर्षीय फातिमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि, मृत युवक के पिता डॉ इलियास अंसारी चिकित्सक का काम करते हैं। उन्हीं के साथ इस्माइल अंसारी भी प्रैक्टिस करता था। पुत्र की मृत्यु के बाद पिता सदमे में है।