1 से 15 फरवरी तक इंटर तथा 17 से 25 फरवरी तक होगी मैट्रिक परीक्षा
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साल 2025 के लिए होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि का ऐलान शनिवार को कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बिहार बोर्ड की ओर से 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं ली जाएगी। इसके साथ ही मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। मार्च-अप्रैल में रिजल्ट पब्लिश होगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मई-जून में सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है परीक्षार्थी वहां से जाकर अपने डेट शीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 को मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू की थीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 को शुरू की थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थीं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थी। पिछले वर्षों की तरह, 2025 में भी परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक। दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। बोर्ड प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ाई जाएगी और नकल को रोकने के लिए विशेष निगरानी दल तैनात किए जाएंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इंटर और मैट्रिक के परिणाम मार्च-अप्रैल 2025 में घोषित किए जाएंगे। जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में असफल रहेंगे, उनके लिए मई-जून में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम भी जून के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। 2024 में कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू हुई थीं। पिछले सालों की तरह इस बार भी परीक्षाओं को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के लिए तकनीकी उपकरणों का सहारा लिया जाएगा। वही 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार की राशि दोगुनी हो जाएगी। टॉपर को 2 लाख रुपए मिलेंगे, सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख और इंटरमीडिएट में चौथे और पांच वे स्थान के लिए 30 हजार, मैट्रिक में चौथे से दसवीं रैंक के लिए 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी को लैपटॉप भी मिलेगा। इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले को स्टूडेंट्स को अगले 2 वर्ष के लिए प्रति माह 2000 दिए जाएंगे।इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, उन्हें प्रति माह 2500 दी जाएगी।