Bihar News: ऐसी हालात में कुशल प्रशासनिक नेतृत्व औरंगाबाद जिले में दे पाना सबों के बस की बात नहीं है।

कुशल नेतृत्व के लिए जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र के प्रति बुद्धिजीवियों ने आभार प्रकट किया है।

दैनिक समाज जागरण ,अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ,विधि संवाददात्ता धनंजय कुमार जिला संवाददात्ता सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददात्ता, औरंगाबाद (बिहार )

औरंगाबाद (बिहार ) 05 अक्टूबर 2022 :- असत्य पर सत्य क की विजय का प्रतिक ,विजयादशमी के पावन पर्व दशहरा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण महौल में बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में संपन्न हो गया है । दशहरा के मौके पर जिले के सभी प्रखंडों में कुशल नेतृत्व के लिए जिले के बुद्धिजीवियों ने जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कांतेश मिश्र के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वर्तमान हालात में कुशल प्रशासनिक नेतृत्व औरंगाबाद जिले में दे पाना सबों के बस की बात नहीं है, फिर भी औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने इस कदर दशाहारा का महापर्व को शांति ढंग से संपन्न करा दिया कि काबिले तारीफ है, इसके लिए हम आभार प्रकट करते हैं


दैनिक समाज जागरण के ब्यूरो चीफ अनिल कुमार मिश्र , विधि संवाददात्ता धनंजय कुमार तथा जिला संवाददात्ता सत्य प्रकाश नारायण से बात -चीत करते हुए न्यायविदो, सोशल एक्टिविस्ट एवं बुद्धिजीवियों ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को अच्छा भी कहना चाहिए, यह हमारी जवाबदेही है।

सच्ची बातों को सरकार एवं जनमानस के बीच रखना मीडिया की दायित्व है किंतु मीडिया वाले अपने दायित्व को भी भूल चुके हैं । किस पक्ष से कहां गलती हुई है कि सच्चाई सामने नहीं आ पाता है जिसके कारण सुधार के बजायें, जाने-अनजाने में गलतियां होती चली जाती है , अगर हमारे गलतियों को हमारे सामने लाया जाए तो संभव है कि गलतियों की पुनरावृत्ति नहीं होंगे किंतु ऐसा नहीं करना मीडिया के अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लगा देता है ।


विजयादशमी के पावन अवसर पर जिले के.हम सभी सोशल एक्टिविस्ट पत्रकारों एवं वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को संकल्प लेना होगा की बुराइयों को पराश्रय नहीं देंगे और सच्चाइयों एवं अच्छाइयों को सरकार, प्रशासन व जनमानस के बीच लाने का निरंतर प्रयास करेंगे। तभी औरंगाबाद जिले में न्याय के बदले अन्याय , शोषण एवं दमन की कार्रवाई पर विराम लगेंगे और सभी को समान रूप से न्याय व अधिकार मिल पाएंगे और हिंसा एवं खूनी संघर्ष पर विराम लगेगा।

न्यायविदो, सोशल एक्टिविस्ट एवं बुद्धिजीवियों ने कहा अखबार में हमें नाम नहीं चाहिए, अखबारों में हमें.धरातलीय सच्चाई चाहिए, यही आपकी दायित्व हैं, आप सभी लोग औरंगाबाद जिले में जनमानस को सच्चाई से रूबरू कराते रहे, यही हम सबों की सेवा है।