बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत कैमूर जिला इकाई का चुनाव संपन्न:- सरकार से आश्रितों को नौकरी देने की मांग



कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह
संवादाता राजीव कुमार पाण्डेय

भभुआ कैमूर


रामगढ़ के धर्मेन्द पासवान को मिली बड़ी जिमेदारी
पद पाने के बाद लोगों को धन्यवाद भी दिए

बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई कैमूर ( भभुआ) की बैठक अखलासपुर पोखरा पर बुधवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता चौकीदार आलमगीर ने की ।बता दें कि बैठक मे वर्ष 1990 से 05/03/2014 तक पूर्व मे सेवा निवृत दफादार चौकीदारों के परिवार के आश्रितों, बेटों को बहाल करने की मांग किया गया तथा साथ ही बैठक मे द्विवार्षिक जिला कमेटी का चुनाव भी संपन्न कराया गया।चुनाव पर्यवेक्षक के रूप मे राज्य उपाध्यक्ष रामबिलास पासवान व चुनाव पदाधिकारी के रूप मे कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह उपस्थित रहे।वहीं बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर धर्मेंद्र पासवान जो रामगढ़ प्रखंड के निवासी हैं उनको संघ का जिला अध्यक्ष व पिंटू पाण्डेय जो मोहनिया प्रखंड के निवासी हैं उनको जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र राम दुर्गावती प्रखंड निवासी को जिला सचिव तथा चौकीदार प्रवीण कुमार कुशवाहा रामगढ़ प्रखंड निवासी को संयुक्त सचिव और शुशील कुमार सोनहन प्रखंड निवासी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई ।वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित राज्य सचिव संत सिंह द्वारा निर्वाचित नव पदधारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।वहीं बैठक के दरम्यान संकठा पासवान, कृष्णा यादव,रामसूरत पासवान,गुड्डू पासवान, रामबली पासवान,धर्मेंद्र पासवान,हीरालाल पासवान सहित अन्य चौकीदार दफादार उपस्थित रहे।