बिजुरी पुलिस द्वारा नवागत थाना प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर हुई कार्रवाई

समाज जागरण
विजय तिवारी

बिजुरी

जिला अनूपपुर के थाना बिजुरी में नवागत थाना प्रभारी नगर बिजुरी की कमान संभालने के बाद लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है । इसी क्रम में नवागत थाना प्रभारी विकास सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हीरो हएफ डीलक्स वाहन सहित कुल 500 ग्रा. गांजा व कुल मषरूका 33 हजार पुलिस टीम ने किया जप्त ।
अति.पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने के दिषा-निर्देषन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देषन में बिजुरी पुलिस द्वारा बिजुरी में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विगत माहों से मादक पदार्थो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में भ्रमण एवं वाहन चेकिंग के दौरान बिजुरी पुलिस को देखकर भागने के दौरान पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर तलासी लिया गया उसके बाद आरोपी मोनू बंसल पिता गिरिया बंसल निवासी आमाडाण्ड के पास से आधा किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसपर बिजुरी पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 108/24 धारा 8/20 b एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । पूरी कार्यवाही के दौरान ये रहे शामिल एएसआई कमलेश शुक्ला उदय प्रजापति आरक्षक नरेंद्र और देवेंद्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।