समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तुरी।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 17 से 22 अगस्त तक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से बायोडाटा और फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जमा किए जा रहे हैं। बिंदु ब्रिंदम जायसी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मस्तुरी विधानसभा से अपनी सशक्त दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी एवं सीपत अध्यक्ष को अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मस्तुरी विधानसभा से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की हैं
बिंदु जायसी ने कहा कि मैंने एक महिला कांग्रेसी होने के नाते अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है आगे का निर्णय पार्टी आलाकमान तय करेगा।
मस्तुरी विधानसभा से कई अन्य दावेदारों ने भी अपने आवेदन जमा किए और लगभग सभी दावेदारों का यही कहना था कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके पक्ष में पूरे समर्थन के साथ काम करेंगे। पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित अन्य बड़े नेताओं ने इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की बात कही है इस लिहाज से बिंदु ब्रिंदम जायसी की दावेदारी महिला होने के नाते सशक्त और मजबूत है।