पावर स्टार पवन सिंह को भाजपा ने दिया बड़ा झटका, पार्टी से किया निष्कासित

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 22 मई 2024 बुधवार को भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।गौरतलब है कि पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल लोक सभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव में टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था और पार्टी के विरुद्ध काराकाट लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया था। 9 मई को पवन सिंह द्वारा काराकाट क्षेत्र से नामांकन के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि पवन सिंह को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और अन्ततः उन्हें भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा ही दिया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह को पत्र जारी कर कहा गया है कि आप एनडीए प्रत्यासी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे है ।पार्टी ने इसे दल विरोधी कार्य मानते हुए कहा है कि इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह पूरी तरह से अनुशासनहीनता है।इसलिए प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से आपको पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।गौरतलब है कि भाजपा ने काराकाट लोक सभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मैदान मे उतारा है।जबकि पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ रहे हैं।