अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमलाई में बूथ क्रमांक 9 और वार्ड क्रमांक 7 के साथ अन्य सभी वार्ड के भाजपा के कार्यकर्ता मिलकर पूरी परिसर में शानदार तरीके से मनाया गया । जहां पर सभी वक्ता लोगो ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें से जिला कार्य समिति सदस्यभाजपा संदीप पुरी वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद अरविंद साहनी एडवोकेट, पार्षद पवन चीनी, ग्रामीण मंडल भाजपा के महामंत्री मुश्कु अजय दाहिया रवि दुबे ,अमित शत्रु साल और सभी ने सभी वक्ताओं ने अपनी बात पार्टी के लिए कही और या नारा दिया कि हम सभी लोग मिलकर भाजपा के लिए सदैव तन मन धन से कार्य करते रहेंगे। सभी लोगों ने सर्वप्रथम पुष्प अर्जित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई जी को याद किया माल्यार्पण के साथ सभी ने अपने घरों पर भाजपा का झंडा लहराया और अपने-अपने वार्ड में मिठाइयां आम लोगों को खिलाकर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया। नगर के सभी बुथऔर वार्ड में वहां के भाजपा कार्यकर्ता ने स्थापना दिवस मनाया ।