दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 28 जनवरी 2024 रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर लोक सभा के भावी उम्मीदवार भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने गरीबी,विकलांग एवम असहाय लोगो के बीच 500 कंबल वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यदेव यादव ने किया जबकि संचालन पूर्व मुखिया बिनोद सिंह ने किया।यह कार्यक्रम उद्यामचंद्र स्मृति सेवा समिति देव के तत्वावधान में किया गया जहां भाजपा के भावी लोकसभा उम्मीदवार श्री प्रवीण सिंह जी के द्वारा देव के पाताल गंगा एवं मल्लाहटोली में विकलांग, गरीब असहाय लोगों के बीच लगभग 500 कम्बल का वितरण किया गया lउद्यमचंद्र स्मृति सेवा समिति के सचिव शिक्षक मनोज सिंह जी नें उद्यमचंद्र जी के जीवन परिचय देते हुए देश प्रेम की भावना क़ो जागृत किया l मौके पर देवेंद्र सिंह प्रान्त सह सेवा प्रमुख,बिनोद सिंह जिला किसान कार्य प्रमुख, गंगानंद साहू देव शाखा सेवा कार्यकर्त्ता, पूर्व मुखिया नंद किशोर मेहता, देव मण्डल के महामंत्री मुकेश सिंह, टोला सेवक प्रवेश भुइयाँ, शिक्षक सुनील राम, संजय मेहता, बिनोद चौधरी दीपक गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।वही गरीब एवम असहाय हो ने प्रवीण सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान इसी तरह का सेवा भाव करने के लिए इन्हें प्रेरणा देते रहें l