कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ली चुटकी

बोले- अगर केजरीवाल की तरह राहुल गांधी भी माफी मांग लेते तो नहीं मिलती सजा

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 28 मार्च 2023:-झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राष्ट्रिय नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल की तरह राहुल गांधी भी माफी मांग लेते तो उनको सजा नहीं मिलती. बाबूलाल मरांडी पलामू दौरे के क्रम में लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि देश में सभी के लिए एक कानून है. इसी कानून के तहत राहुल गांधी की सदस्य्ता रद्द हुई है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होना कोई नयी बात नहीं है. इसी कानून के तहत 32 और लोगों की भी सदस्यता रद्द हुई है. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति या समुदाय को गाली देना कानूनन अपराध है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोर्ट में जाकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करा सकता है. लेकिन यदि दोषी व्यक्ति गलती मानकर माफी मांग लेता है तो वह सजा से बच सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अबतक कई बार माफी मांग चुके है. केजरीवाल जब सार्वजानिक रूप से किसी को गाली देते है, उसके बाद जब उनपर कानूनी कार्रवाई शुरू होती है. तो चुपचाप अपनी गलती मानते हुए माफी मांग लेते है. लेकिन राहुल गांधी अपराध करेंगे और माफी भी नहीं मांगेंगे. इसके बाद भी वे चाहेंगे कि उन्हें सजा ना मिले तो ऐसा नहीं होगा.