भाकियू के कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बिसौली बदायूं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने कई दिन से बिजली न मिलने के विरोध में बिजलीघर पर जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को अहमदगंज रायपुर जगमन, एवं नागपुर के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर पहुंचकर बिजली घर पर चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रकट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लाइनमैन किसानों से सुविधा शुल्क मांगते हैं न देने पर लाइन काट देते हैं। इस कारण उक्त गांव में बिजली की व्यवस्था ठप पड़ी है। किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बजह से फसल सूखने के कगार पर है। किसान नेताओं ने अधिशासी अभियंता पी. के. सागर से उक्त मामले के निस्तारण की मांग की। जिसका संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता ने किसानों को 8 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया और बंद विद्युत सप्लाई को चालू करने के विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर भारत सिंह, रामवीर सिंह, महेश पाल, ओमेंद्र, किशन, सत्यराम सिंह, गोपाल, जगदीश शर्मा, रामसेवक, अमित, रेवाराम, महेश पाल, देवेंद्र, बबलू, श्याम बाबू, राजवीर सिंह, दयाराम, सुनील, सूरज सिंह, ऐवरन आदि मौजूद रहे।