बलिया समाचार: जब गुरुजी ने एडीएम व कोतवाल को दी गाली

सचित्र–

-विद्या के मंदिर का मामला
-सतीशचंद्र कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज
-अवैध फीस वसूली को लेकर हंगामा होने पर बौखला गए थे शिक्षक

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : महाविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को धमकाने के प्रयास में महाविद्यालय के शिक्षक ने सार्वजनिक रुप से ऐसा कृत्य किया जिसे किसी भी अंदाज से सही नहीं कहा जा सकता। सोशल मीडिया के जमाने में यह कहां छिपने वाला। मामला वायरल हो गया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के सतीशचंद्र कालेज के छात्रों ने अवैध फीस वसूली को लेकर कालेज परिसर में हंगामा शुरू कर दिए। इसबीच कुछ छात्र ने उच्चाधिकारी एडीएम व कोतवाली में फोन कर मौके पर पहुंचने आग्रह भी किया। इस पर एसोसिएट प्रोफेसर ने बौखलाकर एडीएम व कोतवाल को ही गाली बक दिया। इस दौरान कालेज परिसर में काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति रही। मामले में शहर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि संबंधित एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।