चार दिन पहले लापता युवक का रुईधासा छैतन टोला रमजान नदी किनारे में मिला मृत अवस्था में शव

राहुल, दैनिक समाज जागरण किशनगंज

किशनगंज:- चार दिन पहले लापता युवक तनवीर आलम उर्फ छोटू रुईधासा भाटिया बस्ती वार्ड नंबर 23 निवासी का रुईधासा छैतन टोला रमजान नदी किनारे में मृत अवस्था में शव मिला। शव मिलते इलाके खलबली मच गई। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं घटना को लेकर टाउन थाना पुलिस को जानकारी दी गई। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी। स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का आशंका जताया जा रहा है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मृत्यक युवक की पहचान कर ली गई है। रुईधासा भाटिया बस्ती वार्ड नंबर 23 निवासी तनवीर आलम के रूप में हुआ है। मृतक युवक तनवीर आलम का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।