यूभीके कॉलेज कड़ामा आलमनगर के बॉयज हॉस्टल का शुभारंभ

बॉयज हॉस्टल का दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया उद्घाटन

पुरैनी।

यूभीके कॉलेज कड़ामा के प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सुनीता बॉयज हॉस्टल का निर्माण किया गया है। इसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया, जिससे कॉलेज के छात्रों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

उद्घाटन समारोह

सुनीता बॉयज हॉस्टल का उद्घाटन उप प्रधानाचार्य डॉ. ललन कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. चंद्रशेखर मिश्रा, और कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक डॉ. सिप्पू कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि यह हॉस्टल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा, जहां विद्यार्थी विद्वान शिक्षकों से समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

ये थे उपस्थित

उद्घाटन समारोह में कई शिक्षकों और अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
शिवकुमार यादव – शिक्षक प्रतिनिधि
प्रो. शिवेंद्र आचार्य – प्रोफेसर इंचार्ज
डॉ. शेखर झा
प्रोफेसर ओम प्रकाश यादव
प्रोफेसर अमरेंद्र झा
ऑफिसर अजय कुमार
प्रोफेसर विजेन्द्र झा
प्रोफेसर प्रेमनाथ आचार्य
प्रोफेसर संजय कवि
प्रोफेसर चंदेश्वरी मेहता
प्रोफेसर विनोद शंकर
प्रोफेसर भगवान प्रसाद सिंह
प्रोफेसर नेहरू प्रसाद चौधरी
रविंद्र नाथ आचार्य
नंदन मिश्रा
रूपेश कुमार
अभिषेक आचार्य
हरिओम कुमार
आयुष कुमार

इस नए हॉस्टल के माध्यम से कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के लिए बेहतर आवास और अध्ययन का वातावरण सुनिश्चित किया है, जो उनकी शिक्षा में सहायक होगा। इस कदम से कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को अधिक सुविधा मिलेगी और वे अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकेंगे।