बाबा भैरवनाथ धाम पर ब्रह्म देव जागरण मंच ने रोपे पौधे‌

समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़ गढ़।
पर्यावरण को सही रखने और मानव जीवन को सुरक्षित रखने की नियति से सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत ब्रह्मदेव जागरण मंच बिहार की इकाई द्वारा भाव स्थित बाबा भैरव नाथ धाम पर आम और आंवले के पौधों का रोपड़ तो हुआ ही साथ में ग्रामीणों को भी पेड़ बांटे गये । पौधारोपण के पूर्व हुई बैठक को संबोधित करते हुए जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र तिवारी ने कहा कि आज पेड़ों की बहुत जरूरत है ।पेड़ों से केवल पर्यावरण ही शुद्ध नहीं होती अपितु पर्याप्त बरसात भी होती है जिससे हमारी खेती में अन्न और साग सब्जियां तो मिलती ही हैं साथ में औषधीय पौधे भी प्राप्त होते हैं जिससे सम सब का स्वस्थ भी अच्छा होता है ।श्री तिवारी ने बताया कि ब्रह्मदेव मंच ने अभी तक पैंतीस हजार वृक्षो की रोपाई की है और सभी पेड़ जिंदा है ।हमारा संगठन पेड़ लगाकर उन्हें लावारिस कभी नहीं छोड़ता उनकी निरंतर सेवा लगाने वाला करता है ।हम फलदार वृक्षों के अलावा पीपल बरगद और नीम पाकर जैसे। पेड़ों का रोपण भी करते हैं ।

आज अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से ही तापमान बढ़ रहा है यदि समय रहते नहीं चेता गया तो धरती पर जीवन खतरे में आ जायेगा।हम सब मिलकर कर भारत भूमि को वृक्षों से दूषित करें। वृक्षारोपण के समय मंच के जिला अध्यक्ष के अलावा पं रामसूरत शुक्ल,रामराज शुक्ल,डा, राजेश शुक्ला संदीप मिश्रा के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।