बजट से मध्यम वर्ग, महिलाओं तथा युवाओं को मिलेगी नई ताकत :टोनी जैन

अरविन्द कुमार यादव
संवादाता।
भाजपा नेता टोनी जैन ने कटकमसांडी प्रखंड के ढोटवा ,मन्नार तथा डाटो कला पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया, इस अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच कल पेश किए गए बजट के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि इस बजट में 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास तथा 3 करोड़ महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए स्वरोजगार के माध्यम से लोन देकर लखपति बनाना तथा एक करोड़ युवा भाइयों के लिए प्रत्येक माह 5000 की भता, मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख कर देना , किसानों के लिए आमदनी बढ़ाने तथा उनकी फसल में लागत कम लगे यह सब जन कल्याणकारी योजना सरकार द्वारा लाई गई है लेकिन झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजना को झारखंड सरकार यहां के नागरिकों को नहीं लेने दे रही है पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री आवास ,वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, सभी तरह के जन कल्याणकारी योजना पर झारखंड सरकार द्वारा सही तरीके से नहीं चलाने के कारण उसका खामियाजा ग्रामीणों को तथा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है , मन्नार में ग्रामीणों ने अपनी बात करती हुई कहीं कि अगर यहां पर सिंचाई का समुचित साधन हो जाए ,तो हम लोग कम से कम दो फसल उगा सकते हैं, अभी हम लोग बरसात के पानी पर निर्भर कर रहे हैं, लेकिन यहां की नदी में अगर छोटा बांध बांध दिया जाए तो यह समस्या का समाधान हो जाएगा, डाटो कला मंदिर के पास ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कही की पीने के पानी काफी समस्या है जल मीनार बनी है ,लेकिन जल मीनार सिर्फ देखने के लिए शोभा की चीज बन गई है जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी होती है स्वास्थ्य केंद्र की भी समस्या है अगर ग्राम में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे लेकर के 20 किलोमीटर दूर कटकमसांडी ले जाना पड़ता है, तीन-चार पंचायत मिलकर के अगर एक डॉक्टर आ जाए तो हम लोगों को काफी सुविधा होगी ,क्योंकि सभी जगह सरकार द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र बनाया गया है लेकिन डाक्टर तथा नर्स की वहां नियुक्ति आज तक नहीं हुई है ,यह सभी जन समस्या को सुनने के बाद भाजपा नेता टोनी जी ने कहा कि बहुत जल्द में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट से बात कर आप लोगों की परेशानी को दूर करने की कोशिश करूंगा, तथा ग्राम में हो रहे जनसमस्या के लिए लिए मैं हजारीबाग को उपायुक्त महोदय से जल्द मिलकर यहां की समस्या के बारे में अवगत कराऊंगा ,और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के लिए निवेदन करूंगा, डाटो कला शिव मंदिर के पास गाडरवाल के लिए सांसद महोदय से मिलकर जल्द से जल्द काम करवाने का निवेदन करूंगा, जिससे वहां का सुंदरीकरण हो सके।वहाँ पर उपस्थित लोगों में दीपक यादव महेंद्र, सोनू गुप्ता, मुकेश मेहता,मुकेश कुमार,राजेंद्र यादव शांति देवी,फुलकी देवी,राजू यादव,संतोष कुमार राणा,बसंत,कुमार तिर्की, किशोरी यादव,उपेन्द्र यादव रंजीत कुमार,अवध यादव। मिथिलेश यादव,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।