बिल्डर तो बिल्कुल मस्त।पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी के निवासी पानी की समस्या से त्रस्त*

* (हरेश उपाध्याय) नोएडा:-सेक्टर -75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी के निवासियों को एक बार फिर पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। ज्ञातव्य हो कि पांच अक्टूबर से गंगा वाटर की सप्लाई बंद चल रही है।जिस कारण लोगों का,एक मर्तबा फिर पानी के बिना जीना मुहाल हो गया है।सोसायटी के निवासियों का कहना है कि गर्मियों में बिजली आपूर्ति के लिए बिल्डर के सामने कराहते रहें।ज्यों ही गंगा वाटर की सप्लाई कारण वश अवरुद्ध/बाधित हो जाती है,त्यों ही यहां के निवासियों पर संकट का पहाड़ टूट पड़ता है।बिल्डर ने बोरवेल नहीं लगवाया।लोगों को ग्राउंड वाटर नहीं मिल पाता है।लोगों का कहना है कि पहले भी 568 परिवारों को और अब भी टैंकरों के माध्यम से 20000 रुपए से अधिक का पानी रोजाना मंगाना पड़ रहा है।सोसायटी में कुल आठ टावर है और जिनके लिए 18 टैंकरों से,प्रति टैंकर 1250 रुपए के हिसाब से पानी की न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति करनी पड़ रही है।यदि गणना की जाएं तो बीस दिनों में,तकरीबन चार लाख रुपए का पानी खरीदना पड़ेगा। निवासियों का कहना है कि इसमें उनका क्या दोष है?उनको क्या पता था कि बिल्डर उनको मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करायेगा?और क्या इस तरह बिल्डर का रवैया न्याय सम्मत भी है? निवासियों को आए दिन बिल्डर के सम्मुख मान मनुहार करनी पड़ती है।लेकिन हर मर्तवा नतीजा सिफर ही निकलता है। उक्त सोसायटी के निवासियों का दर्द बिल्कुल जायज लगता है।किंतु बिल्डर बिल्कुल बेअसर लगता है। यानी कि पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी के निवासी इस समय पानी की समस्या से त्रस्त हैं।पर बिल्डर बिल्कुल मस्त है।