वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
प्रीमियर लीग सीजन थ्री के सातवें दिन के पहले और श्रृंखला के बाहरवें मैच में सनराइजर्स सीमांचल ने भूमिका को 3 विकेट से हराया।वहीं तेहरवें मैच में किशनगंज नाईट राइडर्स ने मारुतिनंदन को तीस रन से हराया।इससे पूर्व भूमिका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।टॉस केपीएल सचिव परवेज आलम गुड्डू ने करवाया।भूमिका ने निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए।117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और तीन विकेट से जीत हासिल कर श्रृंखला में वापसी की।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बजाज के सर्विस रीजनल मैनेजर लीलाधर अम्बिलडुके के हाथों राहुल को दिलवाया गया।
श्रृंखला के तेहरवें मैच में किशनगंज नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।टॉस समाजसेवी मोनश रहमानी ने करवाया।निर्धारित21 ओवरों में नाईट राइडर्स ने 9 विकेट खोकर 184 का स्कोर खड़ा किया।मारुतिनंदन 154 रन ही बना सकी।अपने दूसरे हार के साथ मारुतिनंदन जहां श्रृंखला से लगभग बाहर हो गयी वहीं अगले दौर के लिए नाईट राइडर्स ने अपनी जगह सुरक्षित की।बता दें कि नाईट राइडर्स ने अपने सभी 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है और वो अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विपिन सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।विपिन सौरभ ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपना अवार्ड फहीम अनवर के सुपुर्द किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय कुमार जैन के हाथों दिया गया।आपको बता दें कि मैन ऑफ द मैच के लिए दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल की ओर से पूरे श्रृंखला के लिए चांदी के सिक्के प्रयोजित है वहीं शतक मारने वालो को इनके द्वारा 11 हजार की नकद राशि दी जाती है तो फिफ्टी के लिए किड्जी के लिए मनोव्वर रिजवी द्वारा 21 सौ की नकद राशि दी जाती है।