आप माने या नही माने लेकेिन इस जमाने मे टैलेंट की कोई कमी नही है। इसके साथ ही अगर इन लफंगे टाइप आशिकों को गर्ल फ्रैंड पालने का शौक हो तो क्या कहने फिर तो यह लोग नये नये आइडिया निकाल ही लेते है। बस कमी थोड़ी यहां है कि हमारे देश या सरकार इन टैलेंट लोगों को तबज्जों देने के बजाय जेल मे बंद करवा देते है।
ग्रेटर नोएडा का ही मामला ले लिजिए ‘युवक को अपनी गर्ल फ्रैंड को घुमाना चाहता था। लेकिन उसके पास में न तो कार था नही कार खरीदने के लिए पैसे । बस उसने तरकीब लगाया अपने दोस्तों के साथ मिलकर और शोरूम से ही गाड़ी चुरा ली। अब होना क्या था शौक बड़ा था तो कीमत भी बड़ी चुकानी पड़ेगी। पुलिस ने मामले मे अनिकेत नागर और दीपांशु भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनको अपनी पुरानी गाड़ी मे बिठाकर थाने लायी और फिर एक बड़ी ब्लू कलर के गाड़ी मे बिठाकर कोर्ट ले गयी। भाई शौक बड़ा था तो कोर्ट ने भी बड़ी हवेली मे रहने के लिए भेज दिया। फिलहाल दोनों पुलिस के मेहमान नबाजी मे खातिरदारी कबूल कर रहे है। लोगों का क्या उनको तो काम ही है कहना —
अशोक कुमार @vasudhevam अपने टवीटर हैंडल पर लिखते है यह तो दिल्ली के खानदानी चोर है। भाई साहब होंगे लेकिन यह तो तरकीब नये है। अपडेट 43484 नामक यूजर ने लिखा है, बहुत नाम रोशन किया है साले…….., भाई साहब जो है नाम वाला वही तो बदनाम है मेरे अंगने मे तुम्हारा क्या काम है। अरविंद राठी @arvindrahi111 ने इस मामले मे गर्ल फ्रैंड को जिम्मेदार ठहराया है। लिखते है- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है और करवा भी सकती है। इसलिए ही तो कहता हूँ कि कुछ भी करो, दारू पियो, रजनीगंधा खाओ लेकिन हमेशा स्त्रीयों से दूर रहो। एक अबला नारी सभी पुरूषों पर भारी। वो अबला कभी भी पुरूषों के पिछवाड़े का तबला बजा सकती है और बजवा भी सकती है। बचो भाई इनसे बचो।
पापा के परी के सामने बेवस मम्मी के शहजादे, यह लिखते है विजय कुमार । विजय ही आपने इश्क नही किया तो क्या दूसरा भी न करे। अरे प्यार ही तो अन्धा होता है कुछ भी हो सकता है। आखिर यह तेजस्वी बालक ने समाज के और आशिक मिजाजों के लिए एक नया आईडिया का आविष्कार किया है। जिसको सीखकर बिगड़ैल युवा अपने गर्ल फ्रैंड को खुश कर सकते है।
शहरयार मुहम्मद लिखते है : चोरी की गाड़ी से गर्ल फ्रैड को घुमा दिया था या पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया और पूरानी गाड़ी मे बिठा लिया। जनाब पुलिस तफसीस चल रही है अभी कि गाड़ी के साथ मे क्या क्या हुआ और गाड़ी मे कौन कौन था।
प्रकाश सिंह बघेल लिखते है- प्रेमियों के इतिहास में जब भी सीरीफरहाद लैला मजनू का नाम लिया जाएगा शोरूम वाले तुम्हारे नाम की फाइल तुरंत प्रस्तुत करेंगे!, इतिहास तो ऐसे ही लोगों के लिखे जाते है।
ग्रेटर नोएडा में युवक अपनी गर्लफ्रेंड को नई कार में घुमाना चाहता था। उसके पास कोई कार नहीं थी, इसलिए उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर शोरूम से ही गाडी चुरा ली। अब श्रेय, अनिकेत नागर और दीपांशु भाटी पकडे गए।