अधिक दहेज मांगने का आरोप लगा वर पक्ष पर दर्ज कराया मुकदमा,

कन्या पक्ष ने हड़पे रिंग सिरेमनी में मिले आभूषण,

स्थानीय पुलिस से मदद न मिलता देख लड़के वालों ने कोर्ट में लगाई मदद की गुहार,

अरुण सिंह दैनिक समाज जागरण संवाददाता

लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवारों ने आपसी सहमति से अपने बेटे और बेटी का विवाह तय कर लड़की पक्ष के घर पर रिश्तेदारों की मौजूदगी में रिंग शिरेमनी का आयोजन किया । रिंग सिरेमनी के बाद ही रिश्ता तोड़ लड़की वालों ने वर पक्ष पर अत्यधिक दहेज मांगने का आरोपी बना कर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया और रिंग शिरेमनी में मिले आभूषण को देने से इंकार कर दिया । कन्या पक्ष के कृत्य से परेशान लड़के वालों ने स्थानीय थाने में मदद की गुहार लगाई । स्थानीय थाने से मदद न मिलता देख पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली । वर पक्ष की बातों को सुन न्यायालय ने स्थानीय थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है ।

आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा में अपने परिवार संग रहने वाले असगर अली की माने तो उन्होंने अपने बेटे अजहर अली का विवाह बंगला बाजार स्थित सालेह नगर निवासी मोहम्मद शोएब की बेटी रोशनी से तय हुआ था । दोनों पक्षों की रजामंदी और रिस्तेदारो की मौजूदगी में माह अप्रैल में सालेह नगर स्थित मोहम्मद शोएब घर पर रिंग शिरेमनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ । अजहर अली ने ख़ुशी के इस मौके पर अपनी हैसियत के अनुसार होने वाली बहू को सोने की एक अंगूठी समेत करीब डेढ़ लाख कीमत का एक हार भेट स्वरूप देकर माह नवम्बर में विवाह का होना तय किया । रिंग शिरेमनी के तीन माह बाद लड़की पक्ष वालों ने लड़के वालों पर अत्यधिक दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए रिश्ते को तोड़ दिया और आरोपित बना कर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया । लकड़ी पक्ष के कृत्य से हैरान परेशान लड़के वालों ने अपना दिया हुआ सामान वापस माँगा तो लड़की वाले लड़के वालों को जेल भिजवाने की धमकी देने लगे । लड़की पक्ष की बातें सुन परेशान लड़के वालों ने स्थानीय थाने में मदद की गुहार लगाई लेकिन स्थानीय पुलिस से कोई मदद न मिलता देख लड़के वालों ने न्यायालय के समक्ष मदद की गुहार लगाई । वर पक्ष की बात सुन अदालत ने आशियाना थाने को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश देकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।