ढाबा संचालकों के बीच मारपीट में मुकदमा दर्ज

आगरा। किरावली में ढाबा संचालकों के बीच हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। बमरौली कटारा के उदय सिंह का मिढ़ाकुर में ढाबा है। उदय सिंह ने बताया कि तीन मई को वह अपने ढाबे पर बैठे थे। सामने स्थित गोपुरम ढाबा के संचालक कुमर सेन व मुनमुन सेन ने सीसीटीवी कैमरे का विरोध करते हुए गालीगलौज करने लगे। विरोध पर कुमर सेन, मुनमुन सेन, कल्ला अनमोल, विक्की व अन्य लोगों ने लोहे की राड और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। उन्हें काफी पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पांच नामजद व अन्य के विरुद्ध बलवा, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट