नबीनगर के सभी महतवपूर्ण स्थलों पर लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा : प्रियंका सिंह

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (औरंगाबाद) 17 जून 2024 नबीनगर के सभी प्रमुख स्थलों पर बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा और पूरा नबीनगर शहर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे रहेगा।ये बाते नगर पंचायत नबीनगर की अध्यक्षा प्रियंका सिंह ने बताई।नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताई कि नबीनगर के प्रमुख स्थान जैसे प्रखंड कार्यालय, बसन बीघा मोड़, थाना मोड़, अनुग्रह नारायण स्टेडियम के समीप,सभी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के समीप,कालेज के समीप, इसके अतिरिक्त प्रमुख चौक चौराहे एवम धार्मिक स्थलों के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। नगर पंचायत नबीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह ने बताया कि अभी हाल ही कोचिंग की छात्रा श्रेया हत्याकांड को लेकर इस तरह की जरूरत महसूस की गई ताकि पूरा नबीनगर शहर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी मे रह सके जिससे किसी भी प्रकार के अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्रशासन को मील सके।गौरतलब है कि छात्रा श्रेया कुमारी अपने घर से बीते मंगलवार को कोचिंग पढ़ने जाने के लिए सुबह अपने घर से निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी जिसका शव शुक्रवार को इंद्रपुरी बराज मे तैरता हुआ पाया गया था। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका सिंह के इस निर्णय को कई सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, एवम अन्य गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया है।