साठी में मनाया गया कीर्ति स्मरण संस्कार, याद किये बाबासाहेब व बुद्ध।

समाज जागरण
बेतिया जिला ब्यूरो

पश्चिम चंपारण के साठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राय बरवा में दिगंत राजेस्वर राम की स्मृति में कीर्ति स्मरण संस्कार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद किया गया तथा तथागत बुद्ध के कीर्तियों का बखान भी किया गया।
बौद्ध धर्म के अनुसार, चौथे आर्य सत्य का आर्य अष्टांग मार्ग है – दुःख निरोध पाने का रास्ता। गौतम बुद्ध कहते थे कि चार आर्य सत्य की सत्यता का निश्चय करने के लिए इस मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

कुछ लोग आर्य अष्टांग मार्ग को पथ की तरह समझते है, जिसमें आगे बढ़ने के लिए, पिछले के स्तर को पाना आवश्यक है। और लोगों को लगता है कि इस मार्ग के स्तर सब साथ-साथ पाए जाते है। मार्ग को तीन हिस्सों में वर्गीकृत किया जाता है : प्रज्ञा, शील और समाधि।