चेयरमैन प्रत्याशी सलीक कातिब ने बहेड़ी के अनेक वार्ड में किया जनसंपर्क




समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण


बहेड़ी के मोहल्ला बालाजी पुरम के कच्चे रास्ते और जनता नगर पालिका प्रशासन वा बिजली विभाग की वजह से बरसो से बेहाल है वहां की जनता ने समाज सेवी सलीक कातिब को बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया वा कच्चे रास्ते संभलवाने वा बिजली की समस्या दूर कराने की अपील की कातिब ने वहां की जनता को भरोसा दिलाया की वे जल्द ही रास्तों को अपने निजी खर्चे से ठीक करादेंगे तथा विजली विभाग के अधिकारियों से बात करके बिजली की समस्या भी समाधान कराएंगे। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए चेयरमैन प्रत्याशी सलीक कातिब ने अधिकारियों से बात कर अपने निजी खर्चे से रोड पर ईट और गिटटा डलवा कर ठीक करा दिया पत्थर डलवाने का कार्य किया और बिजली की समस्या का भी समाधान किया इस बात को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला बालाजी पुरम के लोगों में खुशी की लहर नजर आई और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि हमारे समस्या का पिछले कई सालों से समाधान नहीं हो रहा था जब हमने चेयरमैन प्रत्याशी सलीक कातिब को अपनी परेशानी बताई तब जाकर इन्होंने अपने निजी खर्चे से हमारी समस्या का समाधान किया और इसी बात को सुनते मोहल्ले के कई अनेक लोगों के बीच नारेबाजी होने लगी और कहा की आने वाले चुनाव में हमसे वोट की उम्मीद भी वह लोग करें जो हमारी परेशानियों में खड़े हैं