चांदनी चौक मेट्रो में आपका स्वागत है

समाज जागरण

नमस्कार।। दिल्ली के दिल चांदनी मेट्रो में आपका स्वागत है। यहाँ पर आपको दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक पहुँचने से पहले भी विभिन्न प्रकार के सुविधाओं से रुबरू होना पड़ता है जो कि बिल्कुल निशुल्क है। मेट्रों के टुटी फुटी गलियों से होकर गुजरना किसी भी मेट्रो सिटी में रहने वाले के लिए कितना आनंददायक होता है यह आप भली भांति जानते होंगे। आपको जहाँ एक तरफ पूरानी यादों को ताजा करने में सहायक कोरिडोर में भारी भीड़ के साथ साथ अकिक्रमण से आपको दो दो हाथ होना पड़ता है वही इसी भीड़ से गुजरने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और फब्तियाँ तो आम बात है। इसके साथ ही भीड़ में आपको कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे जो आपके जेब को हल्का करने में मददगार होते है, जिसको आम भाषा में जेब कतरा भी आप कह सकते है।

आपको बताते चले कि आप अगर इस गैलरी से गुजरते है तो आपको 15-20 मिनट लग सकते है जितने मे आप मेट्रो में सवार होकर नोएडा तक पहुँच जाते है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर एनाउंसमेंट आपको सुनाई देगा जिसमे आपको अपने सामानों की रक्षा स्वयं करने की सलाह दी जाती है। मुझे नही पता कि ऐसा क्यों है और सेक्यूरिटी का मतलब क्या है लेकिन जैसा है वह हमने आपको बता दिया। बता दे की मेट्रो के इस कॉरिडोर में लगे ठेली खोमचे दिल्ली मंसीपल कॉर्पोरेशन से अप्रूव्ड है ।

आप भी चांदनी चौक के इस मेट्रो स्टेशन का लुत्फ जरूर उठाइये । हाँ एक बात और अपना अनुभव साझा करना न भूले ताकि बांकि लोग भी दिल्ली मेंट्रो के इसे विशेष कारिडोर का लुत्फ उठा सके ।

चांदनी चौक मेट्रो में आपका स्वागत है आपका दिन शुभ हो।