समाज जागरण दीपक कुमार
छतरपुर: छतरपुर स्थित अन्नपूर्णा रेजीडेंसी में शनिवार को खोड़ी पंचायत के मुखिया पूरन यादव के अध्यक्षता में छतरपुर मुखिया संघ की बैठक की गई जिसमें पूर्व के बने संघ को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए नई कमेटी की गठन किया गया। मुखिया संघ के इस नए गठन में कवल पंचायत के मुखिया अनुज सिंह को प्रखंड के मुखिया संघ का अध्यक्ष बनाया गया वहीं बगईया मुखिया कुमारी पूजा पूनम को उपाध्यक्ष एवं कउवल पंचायत मुखिया राजेश्वर राम को सर्व सम्मति से सचिव चुना गया। संघ में नए पदाधिकारी का चुनाव तथा इसके विस्तार करते हुए नौडीहा मुखिया हरेंद्र सिंह को मुख्य संरक्षक तथा चराई मुखिया रविंद्र राम को महासचिव, रुदवा के मुखिया सिमरन कुमारी को कोषाध्यक्ष, सिलदाग पंचायत के उमेश यादव को मीडिया प्रभारी एवं शुशीगंज मुखिया चिंता देवी को मुख्य सचेतक चयन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अनुज सिंह ने सभी मुखिया को एवं संघ के पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व दिया है उसे पर मैं हर संभव खरा उतरने का कोशिश करूंगा। वहीं अध्यक्षता कर रहे हैं पूरन यादव ने कहा संघ एक परिवार की भांति है जिसमें हम सभी को एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहने की आवश्यकता है। इस दौरान हरेंद्र सिंह ने कहा संघ ने जो मेरे ऊपर दायित्व सौंपा है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा तथा मैं सभी को आगाह करना चाहता हूं कि आप सब मेरा साथ दें मैं प्रखंड से बिजोलिया गिरी को एक हद तक खत्म कर दूंगा। मौके पर मुखिया पति मुन्ना कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी ने कुमारी पूजा पूनम को उपाध्यक्ष बनाया इसके लिए मैं सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। इस बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया में सरस्वती देवी, लोकेश्वरी देवी, अनिता कुमारी,भोला भुइयां, सोनामती कुमारी, मुखिया पति श्रवण कुमार, मुखिया पति प्रमोद कुमार यादव, राजेंद्र सिंह, डोमन यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।