24 करोड़ रुपए लागत से हरिणा में बनेगा डायवर्सिटी पार्क, विधायक करेंगे शिलान्यास



विधायक संजीव सरदार के ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे झामुमो कार्यकर्ता

दैनिक समाज जागरण, रंजीत राणा
अनुमंडल संवाददाता, जादूगोड़ा

पूर्वी सिंहभूम झारखंड 15 अप्रैल 2023 – कॉल हाल के प्रसिद्ध शिवधाम मुक्तेश्वर धाम आश्रम हरिणा में बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता उद्दान) का शिलान्यास रविवार 16 अप्रैल को हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में विधायक संदीप सरकार के द्वारा किया जाएगा। पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से एक दिन पोटका वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा एवं यह योजना संजीव सरदार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप मैं जाना जाता है। झामुमो द्वारा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु झामुमो के 15 पंचायत कमिटी को बैठक हरिणा मंदिर प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन को अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रखंड कमेटी द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई, बैठक के उपरांत प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे कोल्हान को जनता को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। हारिणा में जैव विविधता पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस पंडाल में तीन हजार से अधिक ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में झामुमो के बबलू चौधरी, भुवनेश्वर सरदार, मनोहर मुंडा, चक्रधर महतो, अब्दुल रहमान, रितेश भगत, सुंदर मोहन मार्डी, भारत सरकार, गुल्लू महतो, गोपी सरदार, मुकेश सीट, मनोहर सरदार, स्नेहशीष मंडल, नयन महापात्र, निरंजन बारीक समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित होंगे