छबड़ा तहसील के ग्राम फेजपुरा में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग हुआ, मध्यप्रदेश के भी श्रद्धालु हुए शामिल



कमल लोधा दैनिक समाज जागरण

छबड़ा: 7 जनवरी 2024 रविवार को ग्राम फेजपुरा में विशाल सत्संग समागम का आयोजन किया गया सत्संग करने का उद्देश्य संत जी के अनुयायियों ने बताया है कि समाज में फैल रही कुरीतियां दहेज प्रथा, नशा रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी जैसी तमाम कुरीतियों को दूर करना करके एक स्वच्छ समाज तैयार करना है रविवार को इस सत्संग में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सत्संग सुनने के लिए पहुंचे एलइडी टीवी पर सत्संग का आयोजन किया गया यह सत्संग समारोह ग्राम फेजपुरा तहसीन छबड़ा जिला बारां में किया गया | एलइडी टीवी के माध्यम से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनों को दिखाया गया |आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे |संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि दो रोटी का धंधा करना भी कठिन लेकिन मोक्ष पाना आसान है पवित्र चारों वेद, पवित्र गीता जी, बाइबिल, कुरान, सभी 18 पुराणों से प्रमाणित करते हुए बताया है कि पूर्ण संत से दीक्षा लेकर सतभक्ति करने से भयंकर से भयंकर रोग का भी नाश होता है। साथ ही शारीरिक एवं आर्थिक, भौतिक सुख एवं शांति भी प्राप्त होती है। जो हमारे सदग्रथों में प्रमाणित है। दादू दास जी, घीसा दास जी, संत गरीब दास जी और भी कई संतो ने यह सतभक्ति की, उन्होंने भी इस भक्ति का समर्थन किया और सदभक्ति कर जन्म मरण के रोग से मुक्त हो कर मोक्ष को प्राप्त किया। सत्संग में उपस्थित अनुयाई जिला संयोजक राजेंद्र नागर ओर तहसील संयोजक मुंशी यादव, सत्यनारायण मीना, रामेश्वर लोधा, काजोड़ वर्मा, हरिबल्लभ नागर, हरविन्द वर्मा, जमना लाल वर्मा, ईश्वर वर्मा, मदन मीणा,रामस्वरूप मीणा,संजय मीणा,जगदीश मीणा,भारत मीणा, मोहन बैरवा,महेंद्र बैरवा,चम्पा लाल नागर,रामबिलास बैरवा,अरविन्द नागर,गोविंद वर्मा, रामराज लोधा,हरिप्रसाद पांचाल, मुरारी लोधा,कजोडी लाल वर्मा, सुनील वर्मा, जमनालाल वर्मा,भंवर प्रजापति,बिसन बैरवा, विकास बैरवा,कौसल्या बैरवा,कृष्णा नागर,ज्योति नागर,शिवानी नागर,करीना मीणा,ममता बैरवा,रीना मीणा,मीना मीना,प्रेरणा वर्मा,राधा वर्माममता वर्मा,राधेश्याम पांचाल,मनोज नागर,आंनद पांचाल,कार्तिक पांचाल, राजेन्द्र बैरवा,मेघराज मीणा, बनवारी मीना,चतुर्भुज नागर आदि मौजूद रहे