समाज जागरण दीपक सरकार
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चराई पंचायत के केरकी खुर्द गांव में उधर रुपए मांगने पर एक युवक ने प्रखंड के हुतुकड़ाग निवासी नागेंद्र उरांव पर पिस्तौल लहराते धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक केरकी खुर्द गांव के बारहमनवां निवासी उपेंद्र लोहार पिता रामसेवक मिस्त्री का पुत्र बताया गया हैं। उधार रुपए मांगने गए नागेंद्र उरांव ने मंगलवार दोपहर 12 बजे बताया कि बाहर में मजदूरी को ले जाकर ठेकेदारी का कार्य करते हैं। वहीं केरकी खुर्द निवासी उपेंद्र लोहार ने भी एडवांस रुपए ले रखा था। मजदूरी करने के लिए बाहर चलने की बात कही थी। लेकिन पैसा लेने के कुछ दिन बाद बाहर जाने से भी, पैसा वापस करने से मना कर दिया। उल्टे उधर रुपए मांगने गए नागेंद्र उरांव को पिस्टल लहराकर धमकी देने लगा। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे चेराई पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शिवनाथ सुरीला ने युवक को समझने की कोशिश की लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। और कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। किसी तरह युवक को पड़कर छतरपुर उठाने को सौंप दिया गया है। और छतरपुर पुलिस के द्वारा पिस्तौल, गोली और मोबाइल को बरामद कर पूछताछ की जा रही है।
